त्योहारी सीजन से पहले सस्ता सोना बेच रही मोदी सरकार,जानें कहां व किस रेट पर मिलेगा

  1. Home
  2. Country

त्योहारी सीजन से पहले सस्ता सोना बेच रही मोदी सरकार,जानें कहां व किस रेट पर मिलेगा

त्योहारी सीजन से पहले सस्ता सोना बेच रही मोदी सरकार,जानें कहां व किस रेट पर मिलेगा

अगर आप सोना खरीदना का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार एक बार फिर आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 की सातवीं सीरीज आज 12 अक्टूबर से शुरू हो गई है और ये 16 अक्टूबर तक खरीदा जा सकता है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप सोना खरीदना का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार एक बार फिर आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 की सातवीं सीरीज  आज 12 अक्टूबर से शुरू हो गई है और ये 16 अक्टूबर तक खरीदा जा सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बयान में कहा है कि स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा, ''बॉन्ड का मूल्य अभिदान अवधि से पिछले सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिनों में 999 शुद्धता वाले सोने के औसत बंद भाव के आधार पर 5,051 रुपये प्रति ग्राम है। बयान में आगे कहा गया कि सरकार ने आरबीआई के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है।  केंद्रीय बैंक ने कहा, ''ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,001 रुपये प्रति ग्राम होगी।

 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा. वहीं ग्राहकी की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम और प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) समान होगी।

 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के हर आवेदन के साथ निवेशक PAN जरूरी है सभी कामर्शियल बैंक (आरआरबी, लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंक को छोड़कर), डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या सीधे एजेंटों के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने और ग्राहकों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं।

बता दें इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी। इसका उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाना और सोने की खरीद में उपयोग होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना था। इस योजना के तहत आप सोना खरीद कर घर मे रखने की बजाय अगर सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश करते हैं, तो आप इससे अपना टैक्‍स भी बचा सकते हैं। आपको बता दें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता। यह फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे