बच्चों को घर में छोड़कर बाजार गई थी मां, आग लगने से दोनों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

बच्चों को घर में छोड़कर बाजार गई थी मां, आग लगने से दोनों की दर्दनाक मौत

बच्चों को घर में छोड़कर बाजार गई थी मां, आग लगने से दोनों की दर्दनाक मौत

दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सागरपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। हादसे में  2 मासूम भाइयों श्रीआंसर और आयुष की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की उम्र 5 और 6 साल थी।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सागरपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। हादसे में  2 मासूम भाइयों श्रीआंसर और आयुष की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की उम्र 5 और 6 साल थी।

बताया जा रहा है कि जिस फ्लोर पर आग लगी थी, उसमें मृतक बच्चों के पिता हवाई चप्पल आदि बनाने का छोटा काम करते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, वारदात के समय दोनों बच्चे की मां बाहर से गेट लॉक करके सामान लाने मार्केट गई थी। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे