यहां 2 साल की बच्ची में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन,सील किया इलाका

  1. Home
  2. Country

यहां 2 साल की बच्ची में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन,सील किया इलाका

यहां 2 साल की बच्ची में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन,सील किया इलाका

 ब्रिटेन समेत दुनिया भर के 16 देशों में पैर पसार चुका कोरोना वायरस का नया भारत पहुंच गया हैं। मंगलवार को भारत सरकार ने इस बात की जानकारी दी। यह पिछले कोरोनावायरस स्ट्रेन से ज्यादा संक्रामक है। भारत में UK कोरोनावायरस स्ट्रेन से संक्रमित 6 लोग मिले हैं। यह स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। 


मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट)  ब्रिटेन समेत दुनिया भर के 16 देशों में पैर पसार चुका कोरोना वायरस का नया भारत पहुंच गया हैं। मंगलवार को भारत सरकार ने इस बात की जानकारी दी। यह पिछले कोरोनावायरस स्ट्रेन से ज्यादा संक्रामक है। भारत में UK कोरोनावायरस स्ट्रेन से संक्रमित 6 लोग मिले हैं। यह स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।

यूपी की दो साल की बच्ची के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। मेरठ के थाना टीपीनगर की संत विहार कॉलोनी में ब्रिटेन से लौटे परिवार की दो साल की बच्ची में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है।यह परिवार 15 दिसम्‍बर को ब्रिटेन से मेरठ आया था।

चार दिन पहले तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। नए स्‍ट्रेन की जांच के लिए इनके सैंपल दिल्‍ली भेजे गए थे। 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है  बच्‍ची में संक्रमण मिलने के बाद उसके घर के आसपास के इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है।

बच्‍ची के माता पिता भी कोरोना की चपेट में हैं। हालांकि वे कोरोना के नए स्‍ट्रेन से संक्रमित नहीं हैं। बच्‍ची या इस परिवार के सम्‍पर्क में आए या फिर आसपास रहने वाले लोगों की लगातार जांच कराई जा रही है।बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुछ 100 लोगों की जांच कराई गई, इनमें से 70 की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे