भारत में हुई कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से आए 6 लोग संक्रमित

  1. Home
  2. Country

भारत में हुई कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से आए 6 लोग संक्रमित

भारत में हुई कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से आए 6 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के नए और खतरनाक स्ट्रेन  की एंट्री हो गई है। ब्रिटेन से आए 6 लोग कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं। भारत में इस नए स्ट्रेन ने हड़कंप मचा दिया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना वायरस के नए और खतरनाक स्ट्रेन  की एंट्री हो गई है। ब्रिटेन से आए 6 लोग कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं। भारत में इस नए स्ट्रेन ने हड़कंप मचा दिया है।

जानकारी के मुताबिक 25 नवम्बर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से लगभग 33 हज़ार यात्री भारत में उतरे हैं। इन सभी यात्रियों को ट्रैक कर राज्यों सरकारों द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। अभी तक 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 6 यात्रियों में कोरोना के नए स्ट्रेन को पाया गया।

इन सभी के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे गये गये। 6 में ये स्ट्रेन पाया गया है इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है।

बता दें कि ये नया स्ट्रेन पुराने वाले कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है और 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। ये स्ट्रेन कई देशों में पहुँच चुका है जबकि दुनिया के कई देशों नें ब्रिटेन से आने और जाने वाली फ्लाइट्स रोक दी हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub