ध्यान दें, मास्क पहनने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये हिदायत

  1. Home
  2. Country

ध्यान दें, मास्क पहनने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये हिदायत

ध्यान दें, मास्क पहनने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये हिदायत

कोविड संक्रमण के बाद शरीर में बनने वाले एंडीबॉडीज को लेकर मंत्रालय ने कहा है कि विभिन्न रिपोर्ट्स में इसका असर 6 महीने से एक साल तक रहने की बातें कही गई हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना की वजह से 70 प्रतिशत मौतें सिर्फ देश के पांच राज्यों में हुई हैं। जिन राज्यों में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा है औऱ कोरोना से ज्यादा मौत हुई हैं, उनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं।

कोविड संक्रमण के बाद शरीर में बनने वाले एंडीबॉडीज को लेकर मंत्रालय ने कहा है कि विभिन्न रिपोर्ट्स में इसका असर 6 महीने से एक साल तक रहने की बातें कही गई हैं।

मास्क को लेकर कहा गया है कि अगर आप अकेले अपनी निजी कार या वाहन चला रहे हैं तो मास्क की जरूरत नहीं है। अगर कार के भीतर आपके के साथ और भी लोग मौजूद हैं तो मास्क पहना जा सकता है। ग्रुप फिजिकल एक्टिविटी के दौरान भी मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रति दस लाख आबादी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2792 है। भारत उन देशों में शुमार है, जहां यह दर सबसे कम है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या मौजूदा रोगियों की संख्या की तुलना में 3.6 गुना अधिक है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे