अब मकान मालिक किराएदारों से नहीं वसूल पाएंगे मनमाना बिजली बिल,कसेगा शिकंजा

  1. Home
  2. Country

अब मकान मालिक किराएदारों से नहीं वसूल पाएंगे मनमाना बिजली बिल,कसेगा शिकंजा

अब मकान मालिक किराएदारों से नहीं वसूल पाएंगे मनमाना बिजली बिल,कसेगा शिकंजा

अगर आप भी किराये के मकान में रहते हैं और माकन मालिक द्वारा मनमाना बिजली बिल वसूले जाने से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए नया मसौदा तैयार किया है। इस नए मसौदे में मनमाना बिजली बिल वसूलने वाले मकान मालिकों पर भी शिकंजा कसने की बात की गई है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)अगर आप भी किराये के मकान में रहते हैं और माकन मालिक द्वारा मनमाना बिजली बिल वसूले जाने से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए नया मसौदा तैयार किया है। इस नए मसौदे में मनमाना बिजली बिल वसूलने वाले मकान मालिकों पर भी शिकंजा कसने की बात की गई है।

 मोदी सरकार के इस नए मसौदे में ऐसे मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई करेगी, जो अपने किरायेदारों से अधिक बिजली बिल वसूलते हैं। नए मसौदे आने के बाद निर्धारित रेट से अधिक दर पर बिजली बिल वसूलना गैर कानूनी होगा।

इस मामले में केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत विनियामक आयोग को ऐसे मकान मालिक के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा है, जो सब मीटर लगाकर किरायेदार को बिजली बेचते हैं।

बता दें कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने सख्त लहजे में कहा है कि बिजली बेचने का अधिकार किसी को नहीं है। ऐसे में मकान मालिक बिजली बिल के नाम पर किरायेदारों से मनमाना तरीके से अब फायदा नहीं कमा सकते हैं। इसी को ध्यान में रख कर नए मसौदे में विनियामक आयोग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

 नए मसौदे में किरायेदारों के लिए भी अलग से कनेक्शन लगाने की बात की गई है। बिजली विभाग का कहना है कि किराएदार यदि चाहें तो वे भी विभाग से अलग कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए किरायेदारों को भी मीटर रेंट देना अनिवार्य होगा। अलग मीटर लगाने पर किराएदार निर्धारित दर पर बिल भुगतान कर सकेंगे और उन्हें भी सब्सिडी का लाभ मिलेगा। हालांकि उन्हें मीटर रेंट देना होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे