अब यहां शराब की होगी होम डिलीवरी, घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर

  1. Home
  2. Country

अब यहां शराब की होगी होम डिलीवरी, घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर

Bar License Liquor

राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आयी है। दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी के लिए इजाजत दे दी है। सरकार ने आबाकारी नियमों में बदलाव किया है। दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि ये संख्या अभी भी डेढ़ लाख के पास है। कोरोना के केस कम होने पर अब कोरोना कर्फ्यू में राहत दी जा रही है।

इस बीच राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आयी है। दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी के लिए इजाजत दे दी है। सरकार ने आबाकारी नियमों में बदलाव किया है। दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर करके भारतीय और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी।

सरकार ने ये फैसला शराब की दुकानों पर लाइन को कम करने के लिए लिया है। अब लोग घर बैठे मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से अपना ऑर्डर दे सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली में शराब निर्माता लंबे समय से सरकार से ऑनलाइन ऑर्डर और शराब की होम डिलीवरी की अनुमति मांग रहे थे। अप्रैल में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के ऐलान के बाद शराब की दुकानों पर लंबी लाइन लग गई थी। इसके बाद शराब निर्माता कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलीवरी की अनुमति देने की अपील की थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे