WhatsApp चलाने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे,जानें पूरी खबर

  1. Home
  2. Country

WhatsApp चलाने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे,जानें पूरी खबर

WhatsApp चलाने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे,जानें पूरी खबर

अगर आप मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। अब आपको WhatsApp चलाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है।


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अब आपको WhatsApp चलाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है।

हालांकि, अच्छी खबर यह है कि वॉट्सऐप सभी यूजर्स को नहीं केवल Whatsapp Business यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करने के बदले चार्ज करेगा। दुनियाभर में 5 करोड़ से ज्यादा बिजनस यूजर्स वाले वॉट्सऐप बिजनस की ओर से pay-to-message ऑप्शन अनाउंस किया गया है। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, 'हम अपने बिजनस कस्टमर्स को कुछ सर्विसेज के लिए चार्ज करेंगे।' हालांकि ' कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि किस तरह की सर्विस के कितने पैसे लिए जाएंगें।

व्हाट्सएप ने बिजनेस एप यूजर के लिए पे टू मैसेज फीचर का एलान किया है जिसके तहत बिजनेस एप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से कंपनी पैसे लेगी, हालांकि कितना पैसा लेगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। WhatsApp ने इसकी जानकारी गुरुवार को ब्लॉग के जरिए दी है।

बता दें नॉर्मल यूजर्स के लिए ऐप में पेमेंट से जुड़ा कोई बदलाव नहीं होगा और वे पहले की तरह की मैसेजिंग कर पाएंगे। हालांकि, वॉट्सऐप आने वाले दिनों में ऐप पर ऐड्स दिखा सकता है और इसे लेकर काफी लंबे वक्त से काम कर रहा है। ऐप के Status सेक्शन में यूजर्स को ऐड दिखाए जा सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे