व्यक्ति ने पत्नी, बेटा, बहू व पोते की बेरहमी से की हत्या, भागते वक्त कार में लगी आग, फिर...

  1. Home
  2. Country

व्यक्ति ने पत्नी, बेटा, बहू व पोते की बेरहमी से की हत्या, भागते वक्त कार में लगी आग, फिर...

व्यक्ति ने पत्नी, बेटा, बहू व पोते की बेरहमी से की हत्या, भागते वक्त कार में लगी आग, फिर...

पंजाब के लुधियाना से एक एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है । यहां एक प्रॉपर्टी डीलर अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के बाद फरार हो गया हड़बड़ी में उसकी कार एक दीवार से टकरा गई और उसमें आग लग गई। आरोपित कार छोड़ कर फरार हो गया।


लुधियाना (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब के लुधियाना से एक एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है । यहां एक प्रॉपर्टी डीलर अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के बाद फरार हो गया हड़बड़ी में उसकी कार एक दीवार से टकरा गई और उसमें आग लग गई। आरोपित कार छोड़ कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मयूर विहार निवासी राजीव कुमार के घर में उसकी पत्नी सुनीता (60), बेटा आशीष (35), बहु गरीमा (33) और पोता सांकेत (13) रहते थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कोई उनके घर आया था।

काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और डोर बेल बजाने पर जब अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा तो वहां सभी के शव पड़े मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारण की तलाश में जुट गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे