नया टीवी खरीदने का है प्लान तो जल्द करें, अगले महीने बढ़ने वाले हैं दाम

  1. Home
  2. Country

नया टीवी खरीदने का है प्लान तो जल्द करें, अगले महीने बढ़ने वाले हैं दाम

नया टीवी खरीदने का है प्लान तो जल्द करें, अगले महीने बढ़ने वाले हैं दाम

अगर आप या टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये फैसला जल्द ले लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आपको भविष्य में टीवी के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़े। दरअसल खबर है कि टेलीविजन की कीमतें अक्टूबर से बढ़ सकती हैं क्योंकि जो पिछले साल ओपन सेल पैनल पर 5% आयात शुल्क रियायत दी गई थी वो इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप या टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये फैसला जल्द ले लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आपको भविष्य में टीवी के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़े। दरअसल खबर है कि टेलीविजन की कीमतें अक्टूबर से बढ़ सकती हैं क्योंकि जो पिछले साल ओपन सेल पैनल पर 5% आयात शुल्क रियायत दी गई थी वो इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है।

आपको बता दें कि टेलीविजन उद्योग पहले से ही दबाव में है क्योंकि पूरी तरह से निर्मित पैनलों (टीवी बनाने में एक प्रमुख घटक) की कीमतें 50% से अधिक बढ़ गई हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय इम्पोर्ट ड्यूटी रियायत को बढ़ाने के पक्ष में है। इम्पोर्ट ड्यूटी रियायत दिए जाने की वजह से टीवी मैन्युफैक्चरिंग में निवेश बढ़ाने में मदद मिली है और इसी का परिणाम है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग वियतनाम से अपना उत्पादन कारोबार समेट कर अब भारत में उत्पादन शुरू करेगी। सूत्रों के मुताबिक, हालांकि, अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा, जो अभी ठंडे बस्ते में बंद है।

टीवी कंपनियों का कहना है कि उनके पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है क्योंकि अतिरिक्त लागत वे वहन करेंगे यदि शुल्क रियायत 30 सितंबर से आगे नहीं बढ़ाया जाती है। इनमें एलजी, पैनासोनिक, थॉमसन और सैंसुई जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो कहते हैं कि टीवी की कीमतें लगभग 4% या यूं कहें कि 32 इंच के टेलीविजन के लिए न्यूनतम 600 रुपये और 42 इंच के लिए 1200-1500 रुपये तक बढ़ जाएंगी और बड़ी स्क्रीन वालों के लिए भी अधिक होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे