PM मोदी ने किया नई संसद का उद्घाटन, सेंगोल को लोकसभा में किया स्थापित

  1. Home
  2. Country

PM मोदी ने किया नई संसद का उद्घाटन, सेंगोल को लोकसभा में किया स्थापित

New Parliament

आपको बता दें कि इस भारी विरोध के बीच नई संसद के लोकसभा में पूरे विधि विधान के बीच सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ग्रहण किया फिर इसे लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया। सेंगोल को तमिल संस्कृति की विधियों के मुताबिक स्थापित किया गया।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है और बहिष्कार का भी ऐलान किया है।

आपको बता दें कि इस भारी विरोध के बीच नई संसद के लोकसभा में पूरे विधि विधान के बीच सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ग्रहण किया फिर इसे लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया। सेंगोल को तमिल संस्कृति की विधियों के मुताबिक स्थापित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया।

देश की नई संसद का उद्घाटन होने के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें और पूजा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रही।

बीते दिन शनिवार को ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मदुरै अधीनम मंदिर के मुख्य महंत अधीनम हरिहरा दास स्वामीगल व अन्य अधीनम संत मिलने पहुंचे थे। उन्होंने इससे पहले कहा था कि सेंगोल तमिल संस्कृति की धरोहर रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सेंगोल को आज तक सिर्फ एक छड़ी समझा गया, लेकिन अब इसे उचित सम्मान मिल रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे