जवानों की रक्षा करते हुए ढाई साल की उम्र में हो गया था शहीद,पीएम मोदी को आई याद
आपको बता दें कि सिर्फ ढाई साल की उम्र में यह डॉग अपने सैनिकों की रक्षा करते हुए शहीद हो गया था। पीएम मोदी ने डॉग्स का जिक्र करते हुए आपदा प्रबंधन और राहत अभियानों में इनके योगदान का जिक्र किया था।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारतीय नस्ल के कुत्तों पर बात की। इनकी तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीआरपीएफ के डॉग क्रैकर को याद किया
आपको बता दें कि सिर्फ ढाई साल की उम्र में यह डॉग अपने सैनिकों की रक्षा करते हुए शहीद हो गया था। पीएम मोदी ने डॉग्स का जिक्र करते हुए आपदा प्रबंधन और राहत अभियानों में इनके योगदान का जिक्र किया था।
कैसे शहीद हुआ क्रेकर ?
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में क्रैकर उस वक्त सीआरपीएफ के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात था। 2017 के अप्रैल महीने की 7 तारीख को एक ट्रैक पर उसे आईईडी होने का शक हुआ। डॉग क्रैकर ने तुरंत जवानों को सतर्क कर दिया। दुर्भाग्य से थोड़ी देर हो चुकी थी और आईईडी फट गया। इसमें क्रैकर शहीद हो गया लेकिन उसने बाकी जवानों को बचा लिया था।
क्रैकर के साथ मौजूद कॉन्सटेबल जो उसके डॉग हैंडलर थे, उनका नाम वाई एस अविनाश था। अविनाश को इस धमाके में थोड़ी ही चोटें लगी थीं। क्रैकर का जन्म 2014 के 10वें महीने में हुआ था। वह बेल्जियन शेफर्ड नस्ल का डॉग था।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कुत्तों की आपदा प्रबंधन और राहत अभियानों में भी बहुत बड़ी भूमिका होती है। भारत में तो NDRF ने ऐसे दर्जनों कुत्तों को खास तौर पर ट्रेन किया है। पीएम ने आगे कहा कि राजापलायम, कन्नी, चिप्पीपराई, और कोम्बाई भी बहुत शानदार भारतीय नस्लें हैं। मोदी ने कहा कि उनको लोगों ने बताया है कि मुधोल हाउंड हैं, हिमाचली हाउंड नस्ल के भारतीय कुत्ते भी काफी अच्छे होते हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे