पीएनबी ने बदले एटीएम से पैसे निकालने के नियम,जानिए क्या हैं नया तरीका

  1. Home
  2. Country

पीएनबी ने बदले एटीएम से पैसे निकालने के नियम,जानिए क्या हैं नया तरीका

पीएनबी ने बदले एटीएम से पैसे निकालने के नियम,जानिए क्या हैं नया तरीका

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। PNB ने 1 दिसंबर से ATM से कैश निकालने के तौर तरीकों में बदलाव कर दिया है। यह नियम आज से देश भर में लागू हो गया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। PNB ने 1 दिसंबर से ATM से कैश निकालने के तौर तरीकों में बदलाव कर दिया है। यह नियम आज से देश भर में लागू हो गया है।

बैंक के ग्राहक अब एटीएम (ATM) कार्ड के जरिये रात आठ बजे से सुबह 8 बजे तक 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा राशि निकालते हैं तो ओटीपी (OTP) डालना अनिवार्य होगा। यह ओटीपी ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।

बैंक ने कहा है कि PNB 2.0 (PNB, eOBC, eUNI) ATM से 1 दिसंबर 2020 से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच एक बार में 10,000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP Based होगी इसलिए ग्राहक अपने उस मोबाइल नंबर को साथ लेकर जाएं, जिसका नंबर बैंक खाते से लिंक किया गया है।बैंक का कहना है कि ओटीपी बेस्ड निकासी (OTP Based withdrawal) पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है।

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मर्ज हो चुका है, जोकि 1 अप्रैल, 2020 से प्रभाव में आया है। इसके बाद जो एंटिटी अस्तित्व में आई है, उसे PNB 2.0 नाम दिया गया है। बैंक के ट्वीट व मैसेज में साफ कहा गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल PNB 2.0 एटीएम पर ही लागू होगा। यानी ओटीपी आधारित कैश निकासी सुविधा पीएनबी डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे