पुलिस कांस्टेबल ने अपने माता-पिता की हत्या करके खुद भी दी जान

  1. Home
  2. Country

पुलिस कांस्टेबल ने अपने माता-पिता की हत्या करके खुद भी दी जान

पुलिस कांस्टेबल ने अपने माता-पिता की हत्या करके खुद भी दी जान

दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां रविवार को एक युवक ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से माता-पिता की हत्या की और आग लगा दी, फिर खुद जहर खा लिया। 


सोनीपत (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां रविवार को एक युवक ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से माता-पिता की हत्या की और आग लगा दी, फिर खुद जहर खा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल दीपक ने गांव मटिंडू में रविवार को बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इसके बाद दीपक ने खुद भी जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

खरखौदा थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दीपक (39) एक कमरे में पड़ा मिला जबकि उसके माता-पिता के आधे जले हुए शव घर के भूतल से बरामद हुए। एसएचओ ने बताया, ‘हमें दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल दीपक मिला, जो एक ऊपरी मंजिल के कमरे में बेसुध पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्हें कमरे के दरवाजे को तोड़ना पड़ा क्योंकि वह अंदर से बंद था।’

, उन्होंने बताया कि माता-पिता के सिर पर चोटें थीं और ऐसा प्रतीत होता है कि उन पर एक कुल्हाड़ी से वार किया गया है तथा दीपक के कमरे से कुल्हाड़ी मिली है जिस पर खून और सफेद बाल लगे हुए थे।

एसएचओ ने बताया,‘प्रथमदृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों बुजुर्गों पर मारने के बाद पेट्रोल डाला गया था।’ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘हमने एक मामला दर्ज किया और जांच चल रही है।’‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub