बड़ी मासूमियत से पुलिसकर्मी ने चुराए अंडे, वायरल हुआ वीडियो, सस्पेंड

  1. Home
  2. Country

बड़ी मासूमियत से पुलिसकर्मी ने चुराए अंडे, वायरल हुआ वीडियो, सस्पेंड

बड़ी मासूमियत से पुलिसकर्मी ने चुराए अंडे, वायरल हुआ वीडियो, सस्पेंड

पंजाब पुलिस ने ट्विटर हैंडल के जरिए ने प्रीतपाल सिंह के रूप में पहचाने जाने वाले सिपाही के निलंबन की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें फतेहगढ़ साहिब के हेड कांस्टेबल प्रीतपाल सिंह को एक ठेले से अंडे चुराते हुए पकड़ा गया। उस समय रेहड़ी का मालिक मौके पर नहीं था। अंडे चुराकर उसने अपनी वर्दी की पैंट में डाल ली थी। उसे निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।


फतेहगढ़ साहिब (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में तैनात एक हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर एक ठेले से अंडे चुराते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। 


पंजाब पुलिस ने ट्विटर हैंडल के जरिए ने प्रीतपाल सिंह के रूप में पहचाने जाने वाले सिपाही के निलंबन की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें फतेहगढ़ साहिब के हेड कांस्टेबल प्रीतपाल सिंह को एक ठेले से अंडे चुराते हुए पकड़ा गया। उस समय रेहड़ी का मालिक मौके पर नहीं था। अंडे चुराकर उसने अपनी वर्दी की पैंट में डाल ली थी। उसे निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कहा कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी अमनीत कोंडल ने कहा कि कैमरे ने इसे कथित तौर पर एक गाड़ी से अंडे चुराते हुए पाया गया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक गाड़ी के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है और अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे