उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र, मीटिंग में क्या होगा ? यहां समझिए

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र, मीटिंग में क्या होगा ? यहां समझिए

उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र, मीटिंग में क्या होगा ? यहां समझिए

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सियासी हलचल अचानक तब बढ़ गई थी जब बीजेपी ने केंद्र से दो पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड भेजा। इसके पीछे वजह बताई जा रही थी कि उत्तराखंड बीजेपी में काफी वक्त से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर नाराजगी थी।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सियासी घमासान मचा हुआ है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र दिल्ली गए। अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली में अभी मीटिंग चल रही है।

जानकारी के अनुसार मीटिंग में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और बीएल संतोष मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग के बाद पार्टी आलाकमान कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सियासी हलचल अचानक तब बढ़ गई थी जब बीजेपी ने केंद्र से दो पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड भेजा। इसके पीछे वजह बताई जा रही थी कि उत्तराखंड बीजेपी में काफी वक्त से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर नाराजगी थी।

बीजेपी महासचिव और उत्तराखण्ड के प्रभारी दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शनिवार को जब उत्तराखंड पहुंचे थे तो उन्होंने बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग के साथ ही अलग अलग भी कई नेताओं से मिले।

सूत्रों के मुताबिक वह बीजेपी की अंदरूनी स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की थी, इस रिपोर्ट के बाद ही सीएम त्रिवेंद्र दो सोमवार को दिल्ली बुलाया गया, जिसके बाद से ही प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे