सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, संतुलन बिगड़ा और सीधा सीवर में जा गिरा स्कूटी सवार, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Country

सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, संतुलन बिगड़ा और सीधा सीवर में जा गिरा स्कूटी सवार, देखिए वीडियो

000

स्कूटर सवार व्यक्ति चलते-चलते अनियंत्रित होकर सीधे गड्ढे में गिरता हुआ नजर आ रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जो करीब एक माह पहली बताई जा रही है।


 

सहारनपुर (उत्तराखंड पोस्ट) सड़कों पर खोदकर छोड़े गए गड्ढे अक्सर राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बनते हैं। अब सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोहल्ले में सीवर लाइन खोदकर छोड़ी गई है। स्कूटर सवार व्यक्ति चलते-चलते अनियंत्रित होकर सीधे गड्ढे में गिरता हुआ नजर आ रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जो करीब एक माह पहली बताई जा रही है।

दरअसल, सहारनपुर शहर में बीते कई माह से सीवर लाइन डालने के साथ ही मोबाइल कंपनियों द्वारा केबिल डालने का काम चल रहा है। हकीकतनगर से कलक्ट्रेट की ओर आने वाले मार्ग पर करीब आठ माह पहले लाइन डाली गई थी। संबंधित कंपनी ने सड़क की मरम्मत ऐसी कराई कि मरम्मत के तीन माह बाद ही सड़क पर फिर से गड्ढे बन गए हैं।

इसी प्रकार घंटाघर से कोर्ट रोड पुल और कोर्ट रोड पुल से रेलवे स्टेशन तक सीवर लाइन बिछाने का काम करीब चार माह से चल रहा है। सीवर लाइन डल चुकी है, मगर सड़क खोदकर छोड़ी गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि उक्त सड़कें स्मार्ट सिटी योजना में शामिल हैं, जिन्हें स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है।


 


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे