NDA और NA परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए
भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल एकेडमी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी। शुक्रवार को भारतीय रेलवे की ओर से ऐलान किया गया कि एनडीए और एनए एग्जाम के लिए ये ट्रेनें 4, 5 और 6 सितंबर को चलाई जाएंगी।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल एकेडमी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी। शुक्रवार को भारतीय रेलवे की ओर से ऐलान किया गया कि एनडीए और एनए एग्जाम के लिए ये ट्रेनें 4, 5 और 6 सितंबर को चलाई जाएंगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 03 सितंबर से 30 सितंबर 2020 के बीच 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
Students need not fear, Railways is here!
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 4, 2020
Enabling a smooth journey for NEET & JEE exam candidates, South Western Railway is running 6 pairs of special trains. pic.twitter.com/cdJJFu1eJ9
इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थियों/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग व सैनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे