शादी से लौट रहे परिवार की कार हुई हादसे का शिकार, मां-बेटी की मौत, 3 गंभीर
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है । जहां बुधवार सुबह खड़े एक ट्रक में मारुति कार जा घुसी। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
भदोही (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है ।जहां बुधवार सुबह खड़े एक ट्रक में मारुति कार जा घुसी। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र औराई में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में एक कार घुस गई कार में 5 लोग सवार थे। ये लोग कोलकाता में एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली अपने घर लौट रहे थे। हादसे में कार सवार सरस्वती (40) और बेटी सुमन(17) की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे