सरफराज अहमद बने तीनों फॉर्मेट में जम्हाई लेने वाले पहले क्रिकेटर
नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद एक बार फिर खूब चर्चा में हैं।दरअसल उनकी एक बार फिर जम्हाई लेते तस्वीर वायरल हुई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और सरफराज अहमद भी टीम का हिस्सा हैं।, लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तानी पद से हटाए गए सरफराज अहमद ने इंग्लैंड सीरीज के लिए वापसी जरूर की, लेकिन वह पूरे समय बेंच पर बैठे हुए नजर आए.।
इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान जम्हाई लेते हुए देखा गया। उनका वीडियो वायरल हो गया वे मैदान के बाहर बैठकर मुकाबला देख रहे थे।
इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान को 0-1 से हार मिली।इस टेस्ट सीरीज के दौरान भी वो जम्हाई लेते नजर आए थे और उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।
सबसे पहले सरफराज की जम्हाई तब चर्चा में थी जब वो 2019 विश्व के दौरान भारत के खिलाफ हुए मैच के बीच में जम्हाई लेते नजर आए थे। यानी टेस्ट, वनडे व टी20 क्रिकेट में वो जम्हाई लेते नजर आ चुके हैं।
अब उनकी कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल साइट्स पर सरफराज अहमद को लेकर कई क्रिकेट फैंस ने खूब मजेदार कमेंट किए हैं साथ ही साथ ये भी बताया है कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में जम्हाई लेते हुए दिखने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे