SBI ने कहीं बंद तो नहीं कर दी ऑनलाइन शॉपिंग सेवा, चेक करें अपना डेबिट कार्ड

  1. Home
  2. Country

SBI ने कहीं बंद तो नहीं कर दी ऑनलाइन शॉपिंग सेवा, चेक करें अपना डेबिट कार्ड

SBI ने कहीं बंद तो नहीं कर दी ऑनलाइन शॉपिंग सेवा, चेक करें अपना डेबिट कार्ड


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  (SBI) में आपका खाता है तो ये खबर अपके काम की है अब आप अपने डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पाएंगे। SBI खाताधारकों के डेबिट कार्ड  से ये सुविधा को खत्म कर रहा है।

SBI ने खाताधारकों को सूचित किया है कि ऐसे ग्राहक, जिन्होंने कभी भी ई-कॉमर्स (ऑनलाइन शॉपिंग) के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है, उनसे ये सुविधा वापस ली जा रही है।

SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बताया है कि जिन ग्राहकों के डेबिट कार्ड से ये सुविधा खत्म की दी गई है, उन्हें SMS के जरिए सूचित किया जा रहा है। इन SBI खाताधारकों के डेबिट कार्ड में अन्य सुविधाएं जैसे एटीएम से पैसा निकालना या कार्ड स्वैप के जरिए पेमेंट  की सर्विस पहले जैसे ही बरकरार रहेंगे।

बता दें अगर बैंक ने गलती से आपके डेबिट कार्ड से ये सुविधा समाप्त कर दी है तो इसे दोबारा भी चालू करवाया जा सकता है।आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से बस एक SMS करना होगा।

मोबाइल में 'swon ecom 0000' (आखिरी के चार डिजिट की जगह आपको डेबिट कार्ड के आखिरी चार संख्या डालने हैं) टाइप करना होगा और इस मैसेज को आप 09223966666 पर भेज दें। मैसेज मिलने के बाद आपके कार्ड में ऑनलाइन शॉपिंग सेवा दोबारा शुरू हो जाएगी। आप इसके लिए बैंक की वेबसाइट onlinesbi.Com में भी जा सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे