सस्ते में घर, दुकान, प्लॉट खरीदने का बढ़िया मौका, SBI कर रहा है मेगा ई-नीलामी

  1. Home
  2. Country

सस्ते में घर, दुकान, प्लॉट खरीदने का बढ़िया मौका, SBI कर रहा है मेगा ई-नीलामी

सस्ते में घर, दुकान, प्लॉट खरीदने का बढ़िया मौका, SBI कर रहा है मेगा ई-नीलामी


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप सस्ते में घर, दुकान या फिर प्लॉट्स खरीदने के सोच रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है।देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक बैंक बहुत जल्द अपने पास मौजूद प्रॉप्रटीज की नीलामी करने जा रहा है

SBI 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है। इस ऑक्शन में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को नीलामी के लिए रखा जाएगा इनमें ओपन प्लॉट, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं।

ये उन लोगों की गिरवीं संपत्तियां हैं, जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं। अब SBI अपना बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज को नीलाम करेगा SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक गिरवीं/कोर्ट के आदेश से कुर्क की गईं अचल संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा।

नीलामी में बेहद पारदर्शिता से काम किया जाता है। बैंक उन सभी संबंधित डीटेल्स को सामने रखता है, जो प्रॉपर्टी को बिडर्स के लिए आकर्षक बनाएं। बैंक का यह भी कहना है कि वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, उसकी माप, स्थान आदि समेत दूसरी जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है.

नीलामी से संबंधित जानकारी के लिए आप SBI की किसी भी नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए SBI की तरफ से वहां कान्टैक्ट पर्सन उपलब्ध रहेगा. ई-नीलामी में प्रॉपर्टी खरीदने वाला व्यक्ति नीलामी की प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकता है साथ ही प्रॉपर्टी का निरीक्षण भी कर सकता है।

मेगा ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए जरूरी चीजें

  • ई-नीलामी नोटिस में उल्लिखित विशेष संपत्ति के लिए EMD (अर्नेस्ट मनी जमा).
  • KYC डाक्युमेंट्स: इसे संबंधित बैंक शाखा में जमा किया जाना है.
  • वैलिड डिजिटल सिग्नेचर: डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं.
  • लॉग-इन आईडी और पासवर्ड: संबंधित ब्रांच को EMD और KYC डाक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा

नीलामी के नियमों का रखें ध्यान

ई-नीलामी की तारीख पर तय समय में ही बिडर्स को लॉग-इन करके बोली लगाने का मौका मिलेगा। बैंक ने इसके लिए कुछ लिंक्स भी जारी किए हैं. इन लिंक्स की मदद से प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारी और उनकी लोकेशंस पता की जा सकती है। इसके अलावा ई-नीलामी में हिस्सा लेने और बोली लगाने से जुड़ी जानकारी भी हासिल की जा सकती है ये लिंक्स इस तरह हैं…

  • सी1 इंडिया प्राईवेट लिमिटेड: https://www.bankeauctions.com/Sbi
  • ई-प्रोक्योरमेंट टेक्नोलॉजीज लि.: https://sbi.auctiontiger.net/EPROC/
  • प्रॉपर्टी के डिस्प्ले के लिए : https://ibapi.in
  • नीलामी प्लेटफॉर्म के लिए: https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे