सनसनीखेज | मां ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर की खुदकुशी

  1. Home
  2. Country

सनसनीखेज | मां ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर की खुदकुशी

सनसनीखेज | मां ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर की खुदकुशी

एक महिला ने अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या करके खुदकुशी  कर ली। यह दिल दहला देने वाला मामला दिल्ली में नॉर्थ वेस्ट जिले के शकूरपुर इलाके का है। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक महिला ने अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या करके खुदकुशी  कर ली। यह दिल दहला देने वाला मामला दिल्ली में नॉर्थ वेस्ट जिले के शकूरपुर इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को पहले पंखे से लटकाकर मार दिया और उसके बाद खुद भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वारदात के वक्त महिला का पति डयूटी पर गया था।

जब महिला का पति घर पहुंचा। देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था इसके बाद वह किसी तरह घर का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। घर के अंदर का मंजर बहुत ही खौफनाक था। मारे गए बच्चों में से एक की उम्र साढ़े तीन साल और दूसरे की उम्र महज 4 महीने थी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । परिवार मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाला हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे