सनसनीखेज | तीन युवकों की गोली मारकर हत्या,एक की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

  1. Home
  2. Country

सनसनीखेज | तीन युवकों की गोली मारकर हत्या,एक की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

सनसनीखेज | तीन युवकों की गोली मारकर हत्या,एक की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

झारखंड के देवघर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन युवकों का शव जसीडीह थाना अंतर्गत बाघमारा मोहल्ले स्थित एक निर्माणाधीन मकान मंगलवार की सुबह मिला है। 


देवघर (उत्तराखंड पोस्ट) झारखंड के देवघर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन युवकों का शव जसीडीह थाना अंतर्गत बाघमारा मोहल्ले स्थित एक निर्माणाधीन मकान मंगलवार की सुबह मिला है।

युवकों की पहचान सोनू कुमार (22), रितेश सुलतानिया (22) और छोटू कुमार (23) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू अपने घर में इकलौता बेटा था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। तीनों युवक सोमवार दिन में घर से निकले हुए थे। देर रात तक जब वे नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। रात में जब कुछ पता नहीं चला तो सुबह पुलिस को सूचना दी।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश करती हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तीनों का शव देखकर सभी हैरान रह गए। तीनों युवकों की लाश के पास एक लोडेड पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे