सनसनीखेज | कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने की बड़े की हत्या
गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।
गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां के कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक विजयनगर थानाक्षेत्र की कैलाश नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह अतर सिंह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उसकी छोटे भाई रोबिन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसी विवाद में रोबिन ने सड़क से पत्थर उठाकर अतर सिंह के सिर पर मार दिया। पत्थर लगते ही अतर सिंह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।अतर की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे