सनसनीखेज | जिम से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
देर रात बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए। घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के दौराला रोड की है।
मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) देर रात बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए। घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के दौराला रोड की है।
जानकारी के मुताबिक, जूतों का कारोबार करने वाला दीपक जिम से लौटने के बाद देर रात अपने दोस्त के साथ बाइक पर चिकन खाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने दीपक के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। इलाके के लोगों ने आनन-फानन में दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश शुरु कर दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे