LAC पर स्थिति नाजुक और गंभीर, हर स्थिति से निपटने के लिए हैं तैयार: आर्मी चीफ

  1. Home
  2. Country

LAC पर स्थिति नाजुक और गंभीर, हर स्थिति से निपटने के लिए हैं तैयार: आर्मी चीफ

LAC पर स्थिति नाजुक और गंभीर, हर स्थिति से निपटने के लिए हैं तैयार: आर्मी चीफ


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं। सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि अभी एलएसी पर स्थिति नाजुक और गंभीर है और जवान हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं।साथ ही आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस सीमा विवाद को बातचीत से सुलझाया जा सकता है।

सेना प्रमुख एमएण नरवणे ने बताया कि फिलहाल स्थिति को ठीक करने के लिए कई स्तर पर बातचीत चल रही है। फिर भी अपनी सुरक्षा को देखते हुए भारत ने बॉर्डर पर हरसंभव कदम उठाया है।सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने कहा जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे।

 बता दें कि पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में हुए 29-30 अगस्त को सेना की कार्रवाई के बाद उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है। इधर पैंगोंग के उत्तर में भी तनाव बढ़ा है। दोनों देशों की सेनाएं बात कर तनाव घटाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन बॉर्डर टेंशन बढ़ी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे