तो 4 जनवरी को यहां होगी मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक के बीच खुली बहस !
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेटे मंत्री मदन कौशिक को चिट्ठी लिखी है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के खुली बहस के लिए राजी होने पर खुशी जताई है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेटे मंत्री मदन कौशिक को चिट्ठी लिखी है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के खुली बहस के लिए राजी होने पर खुशी जताई है।
इतना ही नहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से आह्वान किया है कि वो इस बहस के लिए 4 जनवरी को सुबह 11 बजे देहरादून के IRDT ऑडिटोरियम में उपस्थित रहें।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री @madankaushikbjp जी द्वारा खुली बहस के निमंत्रण पर 4 जनवरी को देहरादून में रहूँगा @tsrawatbjp जी के शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, पानी आदि पर हुए काम पर सार्थक चर्चा होगी. 6 जन. को मैंने उन्हें दिल्ली में @ArvindKejriwal जी के काम देखने का निमंत्रण दिया है https://t.co/UzGDaRcnlj pic.twitter.com/EPiq9JRtF3
— Manish Sisodia (@msisodia) January 1, 2021
वहीं मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी द्वारा खुली बहस के निमंत्रण पर 4 जनवरी को देहरादून में रहूंगा। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि पर हुए काम पर सार्थक चर्चा होगी। 6 जनवरी को मैंने उन्हें दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी के काम देखने का निमंत्रण दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे