तो 4 जनवरी को यहां होगी मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक के बीच खुली बहस !

  1. Home
  2. Country

तो 4 जनवरी को यहां होगी मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक के बीच खुली बहस !

तो 4 जनवरी को यहां होगी मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक के बीच खुली बहस !

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेटे मंत्री मदन कौशिक को चिट्ठी लिखी है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के खुली बहस के लिए राजी होने पर खुशी जताई है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेटे मंत्री मदन कौशिक को चिट्ठी लिखी है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के खुली बहस के लिए राजी होने पर खुशी जताई है।

इतना ही नहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से आह्वान किया है कि वो इस बहस के लिए 4 जनवरी को सुबह 11 बजे देहरादून के IRDT ऑडिटोरियम में उपस्थित रहें।


वहीं मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी द्वारा खुली बहस के निमंत्रण पर 4 जनवरी को देहरादून में रहूंगा। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि पर हुए काम पर सार्थक चर्चा होगी। 6 जनवरी को मैंने उन्हें दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी के काम देखने का निमंत्रण दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे