एलओसी पर गोलाबारी में शहीद हुआ जवान निशांत, परिवार में मचा कोहराम

  1. Home
  2. Country

एलओसी पर गोलाबारी में शहीद हुआ जवान निशांत, परिवार में मचा कोहराम

एलओसी पर गोलाबारी में शहीद हुआ जवान निशांत, परिवार में मचा कोहराम

जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पलांवाला सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में सहारनपुर का लाल शहीद हो गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।


जम्मू कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पलांवाला सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में सहारनपुर का लाल शहीद हो गया।इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

बता दें कि 18 जनवरी को 10 जम्मू कश्मीर राइफल्स के नायक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी निशांत शर्मा घुसपैठ नाकाम करने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरन्त प्राथमिक उपचार देने के बाद उधमपुर सैन्य अस्पताल में हेलिकॉप्टर से ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान रविवार को वे शहीद हो गए। जैसे ही परिवार में उनकी शहादत की खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया है।

18 जनवरी की सुबह पलांवाला सेक्टर के नत्थू टिब्बा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कराने की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था। पाकिस्तान ने आतंकियों को कवर फायर देने के लिए जोरदार गोलाबारी थी, जिसमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनको सेना की तरफ से घायल अवस्था में अखनूर स्थित सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उधमपुर कमान अस्पताल रेफर कर दिया गया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी का जवानों ने बहादुरी के साथ जवाब दिया था। निशांत काफी बहादुर तथा कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। पूरे देश को उनकी शहादत पर गर्व है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट करते हुए शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने परिजनों को 50 लाख और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने घोषणा की है कि सहारनपुर की एक सड़क का नामकरण भी शहीद निशांत शर्मा के नाम पर किया जायेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे