एकाएक भाभी को गिफ्ट में दी जाने लगी 'भौजी साड़ी', जानिए पूरा मामला
झारखंड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है ।यहां ननदें अंधविश्वास में पड़कर अपनी भाभियों को ‘भौजी साड़ी पहुंचाने में जुटी हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में एक अफवाह बहुत तेजी से फैली है कि अगर अपनी भाभी को भौजी साड़ी गिफ्ट में दें और साथ पूजा करें तो आने वाला हर संकट टल जाता है
झारखंड (उत्तराखंड पोस्ट)झारखंड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है ।यहां ननदें अंधविश्वास में पड़कर अपनी भाभियों को ‘भौजी साड़ी पहुंचाने में जुटी हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में एक अफवाह बहुत तेजी से फैली है कि अगर अपनी भाभी को भौजी साड़ी गिफ्ट में दें और साथ पूजा करें तो आने वाला हर संकट टल जाता है।
इस अफवाह के बाद गांवों में साड़ी खरीदने वालों की भीड़ लग गई। बहनें भाई के लिए लुंगी, मिठाई, अगरबती, फूल आदि भी पहुंचा रही हैं। फिर सभी भाभी एक साथ मिलकर नदी या तालाब में नहाती हैं और पूजा करने के बाद नई साड़ी को पहनकर घर आती हैं।
इसका कारण पूछे जाने पर किसी के पास कोई सटीक जवाब नहीं है। सभी अलग-अलग तरह की कहानी बताती हैं और एक-दूसरे की देखा-देखी ये सब कर रही हैं। कई गांवों में हालत यह है कि जिनके पास साड़ी खरीदने के पैसे नहीं हैं, वो उधार लेकर साड़़ी खरीद रही हैं। इस अंधविश्वास से कपड़ा व्यवसायी खूब मुनाफा कमा रहे हैं।
बोंगासौरी निवासी दुधेश्वर महतो ने बताया कि होन्हे पंचायत के ही लोगों द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की खरीदारी होने का अनुमान है। ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़े लिखे लोग भी इस अंधविश्वास को मान रहे हैं।लोगों में अंधविश्वास है कि भाभी को भौजी साड़ी नहीं पहुंचाने से अपना बेटा मर जाएगा। बस गांव की बहनें इसी अंधविश्वास के डर से इसका पालन कर रही हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे