सुशांत केस | ड्रग्स मामले में 25 बॉलीवुड कलाकारों से होगी पूछताछ, एनसीबी ने तैयार की लिस्ट
एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है, इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं। इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है। लिस्ट में सेलेब्स के नाम A, B & C कैटिगरी में डाले गए हैं।
सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है, इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं। इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है। लिस्ट में सेलेब्स के नाम A, B & C कैटिगरी में डाले गए हैं। जल्दी एनसीबी इन बॉलीवुड कलाकारों को समन करेगी। ये लिस्ट रिया-शोविक, ड्रग्स पैडलर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के बाद तैयार की गई है।
वहीं एनसीबी दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की तीसरे दिन की पूछताछ जारी है। पूछताछ में रिया ने आज पहली बार कूबला कि उन्होंने ड्रग्स लिया है। इससे पहले रिया इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे