यहां का निकला गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी, उत्तराखंड का बताकर कर था दिल्ली पुलिस को गुमराह

  1. Home
  2. Country

यहां का निकला गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी, उत्तराखंड का बताकर कर था दिल्ली पुलिस को गुमराह

यहां का निकला गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी, उत्तराखंड का बताकर कर था दिल्ली पुलिस को गुमराह

जानकारी के मुताबिक, अबू यूसुफ यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है। पहले ये संदिग्ध आतंकी पुलिस को अपना गलत पता बता कर गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, इसने शुरुआती पूछताछ में खुद को उत्तराखंड निवासी बताया था।


यूपी का निकला गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी

उत्तराखंड का बताकर कर था दिल्ली पुलिस को गुमराह

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली में एक एनकाउंटर के बाद पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली और यूपी में धमाके करने की साजिश रच रहे थे।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक संदिग्ध ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था। वह अफगानिस्तान में अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था। उसके कब्जे से बरामद प्रेशर कुकर में मौजूद विस्फोटक कौन सा था और उसमें कौन से केमिकल इस्तेमाल किया गया था, इस बात की जांच एनएसजी की टीम कर रही है।

आपको बता दें किदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौलाकुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बीती रात एक मुठभेड़ के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा था। उसके पास से दो प्रेशल कुकर में 15 किलो आईईडी बरामद हुआ था। आईईडी बरामद होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। स्पेशल सेल और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड आईईडी को लेकर बुद्धा जयंती पार्क पहुंचे और उसे डिफ्यूज किया।

पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की पहचान अबू यूसुफ के तौर पर हुई थी. जिसका ताल्लुक आईएसआईएल से बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अबू यूसुफ यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है। पहले ये संदिग्ध आतंकी पुलिस को अपना गलत पता बता कर गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, इसने शुरुआती पूछताछ में खुद को उत्तराखंड निवासी बताया था।

इस संदिग्ध आतंकी ने दिल्ली में कई इलाकों की रेकी भी की थी। अब पूछताछ में उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि राजधानी के किन-किन इलाकों में उसने रेकी की। कौन सा बड़ा चेहरा इस आतंकी के निशाने पर था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे