भीषण हादसा | तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 5 की मौत, 7 घायल
राजस्थान के कोटा में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गये।
कोटा (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के कोटा में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गये।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए सभी लोग कोटा जिले के कैथून इलाके के रहने वाले हैं। यह सभी लोग बारां की ओर से कोटा की ओर आ रहे थे तभी कोटा-बारां हाईवे पर सिमलिया थाना क्षेत्र में पोलाई कला के पास कार का अचानक टायर फट जाने से कार अनियंत्रित हो गई और तीन से चार बार पलटने के बाद स्कॉर्पियो कार हाइवे के किनारे स्थित खेतों में जा गिरी।
हादसा इतना भयानक था कि लोगों की चीख पुकार मच गयी, दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे