बंद कमरे में दंपति ने खुद को लगाई आग, दोनों की जिंदा जलकर मौत

  1. Home
  2. Country

बंद कमरे में दंपति ने खुद को लगाई आग, दोनों की जिंदा जलकर मौत

बंद कमरे में दंपति ने खुद को लगाई आग, दोनों की जिंदा जलकर मौत

यूपी के बदायूं में मंगलवार देर रात घर में ही दंपति ने खुद को आग लगा ली। दोनें की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए


बदायूं (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के बदायूं में मंगलवार देर रात घर में ही दंपति ने खुद को आग लगा ली। दोनें की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए

कोतवाली इलाके के गांव संजरपुर निवासी 56 वर्षीय राजेंद्र किसानी का काम करते थे। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र समेत उनकी पत्नी दोनों कमरे में बुरी तरह झुलस गये हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।

पुलिस दोनों को सीएचसी ले गई लेकिन वहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की इसकी जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों घर में अकेले रहते थे, उनके बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे