ठंड से बचने के लिए जलाई थी अंगीठी, 3 साल के बच्चे समेत पूरे परिवार की मौत

  1. Home
  2. Country

ठंड से बचने के लिए जलाई थी अंगीठी, 3 साल के बच्चे समेत पूरे परिवार की मौत

ठंड से बचने के लिए जलाई थी अंगीठी, 3 साल के बच्चे समेत पूरे परिवार की मौत

दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 


फरीदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के ओम एंक्लेव की राजीव कॉलोनी में मंगलवार रात सर्दी से बचने के लिए परिवार ने एक लोहे के तसले में लकड़ी के कुछ कोयले रखे और कमरा बंद करके सो गए।

सुबह पड़ोसियों ने देखा कि अभी तक कोई सोकर नहीं उठा तो उन्हें शक हुआ औऱ दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया ना होने पर पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर देखा कि पूरा परिवार बेड पर पड़ा था सभी की सांसें बंद हो चुकी थी।

मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।मृतक परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था मृतक अमन सेक्टर 24 में एक कंपनी में काम करता था जबकि उसकी पत्नी प्रिया अपने तीन साल के बेटे मानव के साथ घर पर ही रहती थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे