SBI खाताधारकों के काम की ख़बर, ये काम किया तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

  1. Home
  2. Country

SBI खाताधारकों के काम की ख़बर, ये काम किया तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

SBI खाताधारकों के काम की ख़बर, ये काम किया तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में हर दिन बैंकिग फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले लोग नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। इसको लेकर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

SBI ने यह भी बताया है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने पर आपका बैंक खाता खाली हो सकता है इसके अलावा बैंक ने कहा कि इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप से भी सावधान रहें।

 बैंक ने ग्राहकों से कहा कि किसी भी ऐप के चक्कर में न पड़े। इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। बता दें ये ऐप लोगों को मिनटों में लोन देने के बहाने से अपने चक्कर में फंसा लेते हैं और उनकी ऊंची दरों पर लोन देते हैं। लोन लेने वालों को 30 से 35% तक ब्याज चुकाना होता है।

SBI ने ट्वीट करके ग्राहकों को कहा है कि अप्रमाणिक लिंक पर क्लिक न करें। SBI या किसी अन्य बैंक का प्रतिरूपण करने वाली इकाई को अपना विवरण प्रदान न करें। अपनी सभी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए https://bank.sbi पर जाएं।बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए सेफ्टी टिप्स भी दिए गए हैं।

  • बैंक ने इंस्टेंट लोन के जाल में फंसने से बचने के टिप्स भी बताए हैं.
  • लोन लेने से पहले नियम और शर्तों को अच्छे से जांच लें.
  • किसी भी संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने से बचें.
  • डाउनलोड करने से पहले ऐप की ऑथेंटिसिटी चेक कर लें.
  • बैंक ने कहा, अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाएं

.इसके अलावा बैंक ने कहा कि अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें। ऐसा करने से ग्राहकों के खाते में जमा राशि उड़ सकती है. बैंक ने कहा कि आप अपना एटीएम पिन, कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर और ओटीपी को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे