शुरु हो गया प्रचंड गर्मी का तांडव, जानिए देशभर में मौसम का हाल, कहां बारिश से मिलेगी राहत ?
मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ को ट्रफ के तौर पर देखा जा रहा है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मई के पहले हफ्ते में बारिश की राहत के बाद अब गर्मी अपने प्रचंड रुप में आ गई है। तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। धूप इतनी तेज हो रही है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ को ट्रफ के तौर पर देखा जा रहा है।
उत्तरी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में त्रिपुरा, मिजोरम, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली चमक सकती है।
इन इलाकों में होगी बारिश
इसके अलावा उत्तराखंड और पंजाब में हल्की बारिश हुई, वहीं, पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश की बौछार पड़ी। बारिश के साथ आंधी का दौर भी जारी है। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली. इसके अलावा राजस्थान और वेस्टर्न एमपी के कुछ इलाकों में लू चली।
कहां चलेंगी तेज हवाएं?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के ईस्टर्न इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, इसके अलावा मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में आज मध्यम से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं, ईस्ट और साउथ असम व मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, समुद्र की स्थिति बांग्लादेश, उत्तरी म्यांमार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट पर खराब रह सकती है। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे