शख्स की आंखों में हुआ दर्द तो पहुंचा अस्पताल, जांच में दिखे 20 जिंदा कीड़े और फिर...

  1. Home
  2. Country

शख्स की आंखों में हुआ दर्द तो पहुंचा अस्पताल, जांच में दिखे 20 जिंदा कीड़े और फिर...

शख्स की आंखों में हुआ दर्द तो पहुंचा अस्पताल, जांच में दिखे 20 जिंदा कीड़े और फिर...

आंखें लाल होना आम बात है, लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है लेकिन चीन में सामने आए एक अजीबोगरीब मामले में एक शख्स की आंख से डॉक्टरों ने 20 जिंदा कीड़े निकाले 


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) आंखें लाल होना आम बात है, लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है लेकिन चीन में सामने आए एक अजीबोगरीब मामले में एक शख्स की आंख से डॉक्टरों ने 20 जिंदा कीड़े निकाले

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के 60 साल के वान की आंखों में दर्द हो रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले लगा कि आंखों में दर्द थकान की वजह से हो रहा है। दिन-ब-दिन उनकी आंखों में दर्द बढ़ता गया। इसके बाद जब वान ने डॉक्टरों को अपनी आंख दिखाई तो वो दंग रह गए।

खलीज टाइम्स के अनुसार सुजो अस्पताल के डॉक्टरों ने एक संपूर्ण चिकित्सीय परीक्षण किया और उनकी आंख की पलक के नीचे से कम से कम 20 जीवित कीड़े निकाले डॉक्टर शी टिंग ने कीड़े को हटाने के लिए वान की आंखों की सर्जरी की उन्होंने बताया कि वान की आंखों में नेमाटोड नाम के कीड़े मौजूद थे डॉक्टर शी टिंग के मुताबिक नेमाटोड नाम के ये कीड़े बीमार कुत्तों या फिर बिल्ली में पाए जाते हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि कुत्तों के लार्वा से कीड़े में विकसित होने में 15 से 20 दिन लगते है।डॉक्टर अभी तक ये नहीं समझ पा रहे हैं कि वान की पलक के नीचे कीड़े कैसे पहुंच गये। वान ने डॉक्टरों को बताया कि उनके घर पर न तो कोई कुत्ता है और न की बिल्ली. ऐसे में डॉक्टर अनुमान लगा रहे हैं कि वान जब काम करने के लिए बाहर गये होंगे तभी उनकी आंखों में कीड़े चले गए होंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे