गैरेज में पड़ी चाय की केतली बेचकर करोड़पति बन गया शख्स, जानिए कैसे

  1. Home
  2. Country

गैरेज में पड़ी चाय की केतली बेचकर करोड़पति बन गया शख्स, जानिए कैसे

गैरेज में पड़ी चाय की केतली बेचकर करोड़पति बन गया शख्स, जानिए कैसे

कहते हैं ना, देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है.किस्मत का कोई पता नहीं होता कब और कैसे बदल जाए ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन में रहने वाले एक शख्स के साथ यहां चाय की एक केतली ने एक शख्स की किस्मत कुछ ऐसे चमकाई कि वह एक झटके में ही करोड़पति हो गया। 


ब्रिटेन (उत्तराखंड पोस्ट) कहते हैं ना, देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है.किस्मत का कोई पता नहीं होता कब और कैसे बदल जाए ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन में रहने वाले एक शख्स के साथ यहां चाय की एक केतली ने एक शख्स की किस्मत कुछ ऐसे चमकाई कि वह एक झटके में ही करोड़पति हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान 51 वर्षीय शख्स को एक दिन अपना गैरेज साफ करते हुए एक चाय की केतली मिली।बाद में यही केतली लगभग 5 लाख डॉलर (लगभग 3.65 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई।

हैंसन्स ऑक्शनियर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के डर्बीशर में स्थित चर्च ग्रेसली के एक गैरेज में यह केतली यूं ही पड़ी मिली। उनको अचानक याद आया कि यह उनकी मां की पसंदीदा केतली थी और वह इसको सजावट के सामान के तौर पर इस्तेमाल करती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केतली के मालिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसे मेरे दादाजी इंग्लैंड लेकर आए थे। वह द्वितीय विश्व युद्ध के समय सुदूर पूर्व में तैनात थे और उन्हें बर्मा स्टार सम्मान से भी नवाजा गया था।' माना जा रहा है कि चाय की यह केतली बहुत ही दुर्लभ है और इसीलिए इसकी इतनी कीमत मिली।

बता दें कि इस केतली के लगभग 50 हजार डॉलर में बिकने की उम्मीद थी, लेकिन जब नीलामी शुरू हुई तो इसके लिए 495,880.32 डॉलर की बोली लगी।उन्होंने कहा कि 8 लोगों में मचे घमासान के चलते इस केतली की कीमत ऊपर होती चली गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे