व्यक्ति ने दावा किया था इस चीज से ठीक हो गया कोरोना, 11 महीने बाद मौत

  1. Home
  2. Country

व्यक्ति ने दावा किया था इस चीज से ठीक हो गया कोरोना, 11 महीने बाद मौत

व्यक्ति ने दावा किया था इस चीज से ठीक हो गया कोरोना, 11 महीने बाद मौत

इस समय पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की चपेट में है। लाखों लोग कोविड 19 महामारी से ग्रसित हो चुके हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है ब्रिटेन के रहने वाले 26 साल के एक युवक की मौत हो गई है जिसे करीब 11 महीने पहले कोरोना हुआ था। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) इस समय पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की चपेट में है। लाखों लोग कोविड 19 महामारी से ग्रसित हो चुके हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है ब्रिटेन के रहने वाले 26 साल के एक युवक की मौत हो गई है जिसे करीब 11 महीने पहले कोरोना हुआ था।

कोनोर रीड चीन के वुहान के एक कॉलेज में पढ़ाया करते थे पिछले साल नवंबर में वुहान में ही उन्हें कोरोना हो गया था। कोरोना होने के बाद कोनोर रीड ने दावा किया था कि उन्होंने एंटीबायोटिक का सेवन नहीं किया और सिर्फ व्हिस्की-शहद पीकर वे ठीक हो गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर ठीक होने के बाद भी कोनोर पिछले कई महीने से तकलीफ में थे।

माना जाता है कि कोनोर ब्रिटेन के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था। पिछले हफ्ते ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी के अपने कमरे में कोनोर मृत पाए गए। ऑस्ट्रेलिया में रहने वालीं उनकी मां ने बताया है कि कोरोना संक्रमण होने के बाद वे कभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए थे।

कोनोर की मां ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोनोर को 16 हफ्ते में वुहान में, 2 हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में और तीन हफ्ते ब्रिटेन में बंद रहना पड़ा था उनकी मां ने बताया कि पाबंदियों की वजह से वह खुद बेटे के अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले पा रही हैं। वहीं, पिछले महीने यूनिवर्सिटी खोले जाने के बाद अब तक ब्रिटेन में 9 छात्रों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

इससे पहले कोनोर ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं इस बात का सबूत हूं कि आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं। कोनोर की मां ने बताया कि उन्हें चीनी भाषा सीखने का शौक था और इसी वजह से वे वुहान गए थे। वापस लौटकर वे ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा की पढ़ाई कर रहे थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे