सूचना-प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट Hack, Bitcoin का लिंक शेयर कर लिखा- Something Amazing

  1. Home
  2. Country

सूचना-प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट Hack, Bitcoin का लिंक शेयर कर लिखा- Something Amazing

इस्तेमाल करते हैं Twitter तो तुरंत बदल लें अपना पासवर्ड, जानिए वजह

आज सुबह केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। इस दौरान हैकर्स ने Bitcoin का एक लिंक शेयर किया, जिसपर टेस्ला के सीइओ एलन मस्क की फोटो लगी थी।



 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज सुबह केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। इस दौरान हैकर्स ने Bitcoin का एक लिंक शेयर किया, जिसपर टेस्ला के सीइओ एलन मस्क की फोटो लगी थी। हैकर्स ने उसका नाम Elon Musk करके प्रोफाइल फोटो पर मछली की तस्वीर लगा दी थी. इसके साथ-साथ कई सारे ट्वीट भी पिछले कुछ वक्त में किए गए। कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया और उन ट्वीट्स को भी हटा दिया गया।

इतना ही नहीं हैकर्स ने लिंक के साथ कैप्शन में लिखा- 'Something Amazing'. हालांकि अब मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अकाउंट को फिर से ठीक कर दिया गया है।

0000

हैकर्स ने जो लिंक पोस्ट किया था, उसके रिप्लाई में Great Job भी लिखा था। अब ये अकाउंट फिर से रिस्टोर कर लिया गया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे