युवक ने विधायक को लिखी चिट्ठी,कहा- लड़की नहीं पटती, प्लीज गर्लफ्रेंड दिलाओ'

  1. Home
  2. Country

युवक ने विधायक को लिखी चिट्ठी,कहा- लड़की नहीं पटती, प्लीज गर्लफ्रेंड दिलाओ'

0000

गर्लफ्रेंड न मिलने से एक युवक इतना निराश हो गया कि उसने विधायक को चिट्ठी लिखकर गर्लफ्रेंड दिलानी की मांग कर डाली है।




चंद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट)
गर्लफ्रेंड न मिलने से एक युवक इतना निराश हो गया कि उसने विधायक को चिट्ठी लिखकर गर्लफ्रेंड दिलानी की मांग कर डाली है।

मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का है जहां विधायक सुभाष धोटे को उनके विधानसभा क्षेत्र के एक युवक ने एक ऐसा पत्र लिखा जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  पत्र में लिखा गया है कि वो कांग्रेस विधायक सुभाष धोटे के नाम है और लिखने वाले युवक का नाम भूषण जामुवंत है। गर्लफ्रेंड की मांग को लेकर ये चिट्ठी मराठी में लिखी गई है।

पत्र में युवक की तरफ से लिखा गया है,  पूरे तहसील में लड़कियों की भरमार है लेकिन फिर भी मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। ये चिंता का विषय है , मेरा आत्मविश्वास कमजोर हो गया है, मैं ग्रामीण इलाके राजुरा से गड़चांदुर आता-जाता हूं फिर भी मुझसे एक भी लड़की नहीं पटती है।

आगे युवक की तरफ से लिखा गया है, शराब बेचनेवालों की, और गंदी शक्ल वाले लोगों की गर्लफ्रेंड को देख कर मेरा दिल जलता है। मेरी आपसे विनती है की अपने विधानसभा क्षेत्र के युवतियों को प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि वो हम जैसे लड़कों को भी भाव दे।

वहीं, विधायक सुभाष धोटे ने कहा कि इस प्रकार का कोई पत्र उन्हें पोस्ट से अभी तक मिला नहीं है, लेकिन अपने व्हाट्स ऐप पर उन्होंने ये चिट्ठी जरूर देखी है। विधायक ने कहा, ‘ये भूषण जामुवंत कौन है, कहां रहता है इसका अभी पता नहीं है। कार्यकर्ताओं को इस युवक की खोज में लगा दिया है और उसके मिलते ही उससे बात करूंगा’। विधायक ने यह भी कहा कि अगर युवक मिलता है तो उसे समझा-बुझाकर उसकी समस्या का कोई हल निकालने की कोशिश करेंगे। हालांकि, कांग्रेस विधायक ने कहा इस प्रकार का पत्र लिखना उचित नहीं है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub