घर में दूध खरीदने के नहीं थे पैसे, KBC में जीते 6 लाख 40 हजार रुपये

  1. Home
  2. Country

घर में दूध खरीदने के नहीं थे पैसे, KBC में जीते 6 लाख 40 हजार रुपये

घर में दूध खरीदने के नहीं थे पैसे, KBC में जीते 6 लाख 40 हजार रुपये

रेखा रानी दिल्ली की रहने वाली हैं और वो 27 साल की हैं। शो में रेखा ने अमिताभ को बताया कि उन्होंने जिंदगी में कभी इतने पैसे नहीं देखें। कोरोना की वजह से तो घर में 10 रुपये तक नहीं थे, दूध खरीदने तक के पैसे नहीं थे।


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार को रेखा रानी नाम की प्रतिभागी हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने थी। शो में रेखा रानी ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते। रेखा ने बताया कि वह लोअर मिडिस क्लास से आती हैं और उन्होंने जिंदगी में इतने पैसे नहीं जीते।

रेखा ने शो में 12,5000 के सवाल पर क्विट कर दिया-

सवाल था-  सईद मिर्जा की फिल्म नसीम में नसीम के दादा की भूमिका किस कवि ने निभाई थ। ऑप्शन्स थे- (A) कैफी आजमी,  (B) मजरूह सुल्तानपुरी, (C) गुलजार, (D) जावेद अख्तर।

  • इस सवाल का सही जवाब था- कैफी आजमी

 

आपको बता दें कि रेखा रानी दिल्ली की रहने वाली हैं और वो 27 साल की हैं। शो में रेखा ने अमिताभ को बताया कि उन्होंने जिंदगी में कभी इतने पैसे नहीं देखें। कोरोना की वजह से तो घर में 10 रुपये तक नहीं थे, दूध खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

रेखा ने बताया- एक समय तो ऐसा आया था कि किसी को भी कॉल करते थे तो सभी को ऐसा लगता था कि ये पैसे मांगेंगे। इनको कोई मदद की जरूरत होगी तो कोई फोन नहीं उठाता था। उस दौरान मेरे दोस्तों ने जो मेरे लिए किया वो बहुत ज्यादा था। इतना तो सगे भी नहीं कर पाते।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे