इन कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, अगले महीने खाते में आएंगे 2,18,200 रुपये

  1. Home
  2. Country

इन कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, अगले महीने खाते में आएंगे 2,18,200 रुपये

Cash

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, केंद्र सरकार 26 जून को डीए को लेकर बैठक करेगी। इस बैठक में कर्मचारियों के डीए को लेकर फैसला लिया जाएगा। सरकार की ओर से कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से लेकर 1 जनवरी 2021 तक की तीन किस्तों का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा जून 2021 के डीए का भी ऐलान हो सकता है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, केंद्र सरकार 26 जून को डीए को लेकर बैठक करेगी। इस बैठक में कर्मचारियों के डीए को लेकर फैसला लिया जाएगा। सरकार की ओर से कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से लेकर 1 जनवरी 2021 तक की तीन किस्तों का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा जून 2021 के डीए का भी ऐलान हो सकता है।

बता दें सरकार का प्लान कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर देने का है, यानी एरियर के साथ डीए का भुगतान किया जाएगा। बता दें यह ऐलान 7वें वेतन आयोग के तहत किया जाएगा। 26 जून को नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और वित्त मंत्रालय के बीच बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों का 7वें वेतन आयोग के तहत DA का मोटा बकाया मिलेगा।

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन किया जाएगा तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

DA के कैलकुलेशन की बात की जाए तो जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{ 18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{ 56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है।

7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा। वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा। वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा।

बता दें जिन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है उनको डीए एरियर के रूप में 11,880 रुपये (4320+3240+4320) दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की भी उम्मीद की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो आपकी सैलरी में 2700 रुपये प्रति माह के हिसाब से जुड़ जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub