ऐसे चल रहा था वर्चुअल सेक्‍स रैकेट, पॉर्न वेबसाइट पर दी जाती थी अंग प्रर्दशन की ट्रेनिंग

  1. Home
  2. Country

ऐसे चल रहा था वर्चुअल सेक्‍स रैकेट, पॉर्न वेबसाइट पर दी जाती थी अंग प्रर्दशन की ट्रेनिंग

ऐसे चल रहा था वर्चुअल सेक्‍स रैकेट, पॉर्न वेबसाइट पर दी जाती थी अंग प्रर्दशन की ट्रेनिंग

पुलिस ने रे-डिज़ाइन वर्ल्ड की आड़ में जिस्‍मफरोशी का गिरोह चलाने वाले मास्‍टरमाइंड नीलेश गुप्‍ता को पकड़ लिया है जबकि उसकी साथी अमी परमार फरार हो गई है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गुजारत की वडोदरा पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्‍ट के नाम पर वर्चुअल सेक्‍स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

जानकारी के अनुसार वडोदरा पुलिस ने रे-डिज़ाइन वर्ल्ड की आड़ में जिस्‍मफरोशी का गिरोह चलाने वाले मास्‍टरमाइंड नीलेश गुप्‍ता को पकड़ लिया है जबकि उसकी साथी अमी परमार फरार हो गई है।

डेढ़ साल से चल रहे इस धंधे की खुफिया जानकारी पुलिस को लगी थी जिसमें ये पाया गया था कि अलग-अलग राज्‍यों से जरूरतमंद लड़कियों को पॉर्न वेबसाइट पर अंग प्रर्दशन की बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही थी। ये सारा खेल नीलेश गुप्‍ता की रशियन पत्‍नी के अकांउट से चलता था जिसमें बिटकॉइन के जरिए लेनदेन होता था।

डीसीपी संदीप चौधरी ने बताया कि पुलिस ने 30 बिटकॉइन वॉलेट और सवा करोड़ रुपये के करीब 9.45 बिटकॉइन जब्‍त किए हैं। इसके साथ ही कई लैपटॉप, वेबकैम भी बरामद किए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे