दर्दनाक हादसा | कंटेनर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक हादसा | कंटेनर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

दर्दनाक हादसा | कंटेनर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

मंगलवार सुबह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण हादसा हुआ है। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार कंटेनर से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर में भी आग लग गई।


आगरा (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार सुबह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण हादसा हुआ है। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार कंटेनर से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर में भी आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार तकरीबन 4.30 बजे थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 160 के नजदीक आगे चल रहे कंटेनर से कार टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे के बूथ के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चालक कंटेनर छोड़कर भाग चुका था। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। 

हादसे के बाद दमकल की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची और  किसी तरह आग बुझाई गई। तब तक कार में सभी सवार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष लग रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। 

बताया गया है कि कंटेनर चालक ने कंटेनर को अचानक मोड़ दिया था। पीछे से आ रही कार तेज रफ्तार में थी। इससे कार अनियंत्रित होकर कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई थी। हादसे के बाद कार सेंट्रल लॉक हो जाने के कारण उसमें सवार लोग दरवाजा नहीं खोल पाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे