मोबाइल फटने से युवक की दर्दनाक मौत,7 महीने पहले हुई थी शादी

  1. Home
  2. Country

मोबाइल फटने से युवक की दर्दनाक मौत,7 महीने पहले हुई थी शादी

मोबाइल फटने से युवक की दर्दनाक मौत,7 महीने पहले हुई थी शादी

ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गौतमबुद्ध नगर के जेवर कस्बे में 22 वर्षीय एक युवक के मोबाइल पर आकाशीय बिजली गिरने से वह फट गया और इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 


ग्रेटर नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गौतमबुद्ध नगर के जेवर कस्बे में 22 वर्षीय एक युवक के मोबाइल पर आकाशीय बिजली गिरने से वह फट गया और इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जेवर के मोहल्ला रावतिया निवासी पुरुषोत्तम भारती ने पुलिस को सूचना दी युवक गौतम रविवार की शाम खेत पर घूमने गया था। इस बीच वह तेज बारिश में घिर गया। बारिश से बचने के लिए युवक खेतों पर बनाई गई झोपड़ी में बैठ गया। परिजनों ने उसकी रात भर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।

पड़ोस के लोग पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में गए थे। उन्होंने झोपड़ी में चारपाई पर गौतम को पड़े देखा। उसके मुंह और कान से खून बह रहा था और वह बुरी तरह झुलस गया था। उसके कानों में ईयरफोन की लीड लगी थी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट में माैत के सही कारणों का पता चल जाएगा।बताया गया है कि गौतम की 7 महीने पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे