उत्तराखंड | 'आप' की मांग- आपदा पीड़‍ितों को 25-25 लाख मुआवजा दे केंद्र और राज्‍य सरकार

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड | 'आप' की मांग- आपदा पीड़‍ितों को 25-25 लाख मुआवजा दे केंद्र और राज्‍य सरकार

उत्तराखंड | 'आप' की मांग- आपदा पीड़‍ितों को 25-25 लाख मुआवजा दे केंद्र और राज्‍य सरकार

संजय सिंह ने राज्‍य सरकार से आपदा पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्‍य की ओर से सभी पीड़ि‍तों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है वह अपर्याप्‍त है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने चमोली में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर मुआवजे की मांग की है।

संजय सिंह ने राज्‍य सरकार से आपदा पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्‍य की ओर से सभी पीड़ि‍तों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है वह अपर्याप्‍त है।


 

संजय सिंह ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में अभी भी 173 लोग लापता हैं, ऐसे में बचाव कार्य में और भी तेजी लाने की आवश्यकता है। साथ ही जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए भी केंद्र सरकार को योजना बनानी चाहिए।

आप सांसद ने कहा- अभी तक 13 गांवों से संपर्क टूटा हुआ है, इन गांव से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है। विकास और तरक्की निश्चित रूप से हमारे देश के लिए जरूरी है, लेकिन जो नदियों का प्रवाह रोक कर बांध बनाए जाते हैं, उसके कारण से भी यह आपदाएं आती हैं। संजय सिंह ने प्रोफेसर जीडी अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्‍होंने इस आपदा को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी और अपनी शहादत दी थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे