वीडियो | पाकिस्तान से आया ऐसा बवंडर, आगोश में समा गया पूरा शहर
मंगलवार शाम बाड़मेर शहर से सामने आया रेतीले बवंडर का वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। आसमान को छूती हुई रेत की ऐसी दीवार आपने शायद ही कभी देखी हो। वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो रेतिले बवंडर के आगोश में पूरा शहर समा गया है।
बाडमेर (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान में बेमौसम हो रही बारिश और अंधड़ का दौर भले शांत हो गया हो लेकिन अब तूफान और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया।
नीचे क्लिक कर देखें वीडियो-
मंगलवार शाम बाड़मेर शहर से सामने आया रेतीले बवंडर का वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। आसमान को छूती हुई रेत की ऐसी दीवार आपने शायद ही कभी देखी हो। वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो रेतिले बवंडर के आगोश में पूरा शहर समा गया है।
मंगलवार को करीब 70 से 80 फीट ऊंचे उठे रेतीले बवंडर ने तबाही मचा दी है। रेत का यह बवंडर धीरे-धीरे बड़ा होता चला गया। उसके बाद तेज हवा के कारण आसपास के पूरे इलाके में रेत फैल गई।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेत का तूफान कितना भयानक दिख रहा है। तूफान की वजह से आसमान धूसरा पड़ गया है, सूरज की रोशनी मद्धम पड़ गई है और तूफान अपने विकराल रूप में आगे बढ़ा जा रहा है। करीब 80 फीट ऊंचे उड़े रेतीले तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण इलाकों में हुआ है। ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान, पेड़ और बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए।
पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर से उठे इस रेतीले बवंडर को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे