भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, 24 साल का युवक एक झटके में बना करोड़पति

  1. Home
  2. Country

भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, 24 साल का युवक एक झटके में बना करोड़पति

भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, 24 साल का युवक एक झटके में बना करोड़पति

भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है...ये कहावत तो आपने सुनी होगी। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है ? आपके साथ हुआ हो या न हुआ हो लेकिन एक 24 साल के युवक पर भगवान ने छप्पर फाड़ कर ही लक्ष्मी बरसाई है।


कोच्चि (उत्तराखंड पोस्ट) भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है...ये कहावत तो आपने सुनी होगी। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है ? आपके साथ हुआ हो या न हुआ हो लेकिन दक्षिण भारत के केरल राज्य के कोच्चि में 24 साल के युवक पर भगवान ने छप्पर फाड़ कर ही लक्ष्मी बरसाई है।

दरअसल कोच्चि में एख मंदिर में क्लर्क की नौकरी करने वाले 24 साल के अनंतु विजयन की 12 करोड़ की लॉटरी लग गई। उन्होंने बताया कि मैंने ओणम बंपर लॉटरी का 300 रुपये का टिकट खरीदा था, जिसके बाद टैक्स काटने के बाद 7.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

जानकारी के मुताबिक, अनंतु के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उनकी कमाई इतनी भी नहीं थी कि परिवार का गुजारा अच्छी तरीके से हो सके। अनंतु के पिता पेंटर का काम करते हैं और बहन एक फर्म में अकाउंटेंट थी लेकिन बहन की भी लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गई।

अनंतु का कहना है कि रविवार शाम को केरल सरकार ने ओणम बंपर लॉटरी 2020 के नतीजे घोषित किए तो हम लोग चौंक गए। हमें पता चला कि 12 करोड़ का ईनाम हमने जीता है। 12 करोड़ की लॉटरी जीतने से अनंतु के परिवार की जिंदगी बदल गई है।

अनंतु से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लॉटरी में जीते गए रूपयों का क्या करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि वह इतने पैसों का क्या करेंगे। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने लॉटरी के टिकट को बैंक में रख दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे